केंद्र सरकार के रिकॉर्ड में शहीद भगत सिंह को औपचारिक तौर पर शहीद का दर्जा नहीं है। यह जानकारी आरटीआई में गृह मंत्रालय ने दी है। भगत सिंह के पोते (भाई के पोते) यादवेंद्र सिंह ने आरटीआई में सूचना मांगी थी।
यादवेंद्र सिंह ने बताया कि अप्रैल में आरटीआई के माध्यम से उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद घोषित किए जाने के बारे में जानकारी मांगी थी। मई में केंद्रीय गृहमंत्रालय के सूचना अधिकारी श्यामलाल मोहन ने जवाब में कहा कि तीनों को शहीद घोषित किए जाने से संबंधित कोई भी दस्तावेज उनके पास नहीं है।
सरकार ने इस मामले में क्या किया है। इसके विषय में भी मंत्रालय के पास कोई जानकारी नहीं है। सिंह ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने गृहसचिव से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक उन्हें समय नहीं मिला है। अब शहीद राजगुरु और सुखदेव के परिजनों के साथ वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने जाएंगे। उनसे भगतसिंह को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की जाएगी।




0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com