पूर्व कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर विकलांगों का धन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि हैरत की बात है कि इस आपराधिक कृत्य पर राज्य और केंद्र की सरकारें खामोश हैं। पारदर्शिता और भ्रष्टाचार से लड़ाई की बात करने वाले राहुल गांधी को भी खुर्शीद का शर्मनाक आचरण दिखायी नहीं पड़ता।
बुधवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के राष्ट्रपति रहे डॉ. जाकिर हुसैन के नाम पर ट्रस्ट बनाकर खुर्शीद और उनकी पत्नी ने विकलांगों के हित के लिए मिले धन को हड़प लिया। खुर्शीद और उनकी पत्नी की संस्था ने उनके जिले सिद्धार्थनगर में 25 जनवरी, 2010 को कैंप लगाकर विकलांगों को उपकरण बांटने की बात कही जबकि उस तारीख को कोई कैंप लगा ही नहीं। ऐसा घपला 22 जिलों में किया गया लेकिन आश्चर्य की बात है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।





0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com