Facebook Twitter Google RSS

Sunday, October 25, 2015

तंत्र-मंत्र, सरसों-मिर्ची से विकास करेंगे जदयू,राजद - BJP

अनुचर     7:48 AM  No comments

विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद क्या बिहार का विकास अब तंत्र-मंत्र, शैतान-भालू और सरसों-मिर्ची से करेंगे? बिहार देश का पहला राज्य है, जहां सरकार चला रहे गठबंधन का चुनावी एजेंडा अंधविश्वास, जातिवाद और व्यक्ति विशेष का विरोध है। गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हताशा में तांत्रिक के पास जा रहे हैं। वहां भी अपने अवसरवादी गठबंधन पर उनसे सफाई देते नहीं बन रहा।
दूसरी ओर, इनके गठबंधन के साथी लालू प्रसाद हैं, जो कभी शैतान के जुबान पर सवार होने पर सरसों-मिर्ची का धुआं लगाकर भगाने का बयान देते हैं तो कभी भालू से फूंकवाने की बात करते हैं। अभी तो दो दौर के चुनाव में ही इनका ये हाल है, पता नहीं आगे और क्या-क्या करेंगे? अब ये लोग चाहे भूत-पिशाच बुलवाएं या फिर तंत्र-मंत्र करवाएं कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

इस वीडियो में नीतीश और तांत्रिक के अलावे अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में नीतीश कुमार शांति पूर्वक तांत्रिक की बातों को सुनते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लालू प्रसाद से इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि वह खुद सबसे बड़े तांत्रिक हैं. इन सबके बीच फिलहाल इस वीडियो को लेकर बिहार में राजनीतिक चर्चा तेज है.  


पढ़ें किसने क्या कहा
ये सब भाजपा की हताशा का परिचायक : जदयू
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूजा पाठ का क्या सिर्फ  भाजपा ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुराना वीडियो को आज वायरल किया है. साफ है कि बिहार चुनाव में अपनी हार को देखते हुए हताशा में पार्टी ने यह कदम उठाया है। 


बड़े भाई-छोटे भाई अब ले रहे तंत्र-मंत्र का सहारा : चिराग
लोजपा सांसद चिराग पासवान इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई अब तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे है। चिराग ने कहा कि अगर राज्य का मुख्यमंत्री तांत्रिक के पास जाएं तो समझना चाहिए कि नीतीश कुमार और लालू यादव बिहार को कहां पहुंचाना चाहते है। 

एहसास हो गया, मुकाबले से बहार हो गये है : मांझी
नीतीश कुमार के तांत्रिक के पास जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि समाजवाद के प्रणोता रूढिवादिता में आ रहे है उनको यह अहसास हो गया है की वो अब मुकाबले से बाहर हो गये है, इसलिए तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ गये हैं। 

विकास नहीं, जादूटोना की बात करते हैं सीएम : भूपेंद्र यादव
वीडियो के संबंध में भूपेंद्र यादव ने बातचीत में कहा की एनडीए बिहार में विकास की बात कर रहा हैं और महागंठबंधन के नेता जादूटोना की बात करते हैं। 

हार का एहसास हो गया है : सुशील मोदी
भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के तांत्रिक के शरण में जाने पर कहा कि उनको यह अहसास हो गया है कि जनता ने उनको नकार दिया है इसलिए वे इस तरह के उपाय कर रहे हैं। 


नीतीश को अब तंत्र-मंत्र पर ही विश्वास : शाहनवाज

नीतीश कुमार को जनता पर विश्वास नही है अब उनको तंत्र और मंत्र पर ही विश्वास है. उनको पता चल गया है कि बिहार की जनता उनको सत्ता से बेदखल करने वाली है। 
देखिये वो विडियो 

, , , , ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.