चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनने के बाद आने वाली 20 जून को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या मे प्रभु श्री राम के दर्शन करके अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगे।
चुनावी लिहाज से अहम उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए अभियान शुरू करते हुए सबसे पहले नरेंद्र मोदी 20 जून को अयोध्या पहुंचेंगे। 20 जून को राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास का अमृत महोत्सव है। खबर है कि नरेंद्र मोदी ने आने की सहमति दे दी है। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, शिवराज चौहान व स्वामी रामदेव के भी शामिल होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मोदी अयोध्या में 'रामलला' के दर्शन भी करेंगे।
नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा कार्यक्रम जुलाई के पहले हफ्ते के लिए प्रस्तावित है। जिसकी रूपरेखा पर काम चल रहा है। प्रभारी अमित शाह 21 जून से क्षेत्रीय बैठकों का सिलसिला अवध क्षेत्र से शुरू करेंगे। अवध क्षेत्र यानी अयोध्या और लखनऊ के आसपास के जिले। क्षेत्रीय पदाधिकारियों से सम्पर्क के बाद जिला स्तरीय बैठकें होगी। शाह ने साफ कहा है कि वे बूथ पर ज्यादा जोर देंगे। युवाओं को आगे लाकर उन्हें अहम जिम्मेदारी भी सौंपने की तैयारी है। ताकि सपा एवं कांग्रेस के युवा एजेंडा का जवाब दिया जा सकें।
पार्टी ने राज्य की 80 सीटों में से 42 को जीत की संभावना की 'ए' श्रेणी में रखा है। फौरी तौर पर नरेंद्र मोदी को इन्हीं लोकसभा सीटों तक सीमित करने पर विचार हो रहा है। 'जेल भरो' आंदोलन के तहत अमित शाह 26 जून को बनारस में गिरफ्तारी देंगे। इसके अलावा अन्य केंद्रीय नेताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com