उत्तरी कमान के 42वें स्थापना दिवस समारोह के बाद पत्रकारवार्ता में सेना के उत्तरी कमान प्रमुख केटी परनायक ने कहा की खुफिया सूचना के मुताबिक आतंकियों का इरादा इस बार अमरनाथ यात्रा में खलल डालने का है। इसके लिए आतंकी टूथपेस्ट या किताब जैसी चीजों में बम छिपाकर श्रद्धालुओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन सेना उनके नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देगी। 'ऑपरेशन शिवा' नामक अभियान चलाकर सेना श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेगी।
यात्रा के दौरान पुलिस, सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षाबलों के साथ सेना भी मौजूद रहेगी और पूरी यात्रा की निगरानी करेगी। कश्मीर में लागू अफस्पा के बारे में उन्होंने कहा कि यह शक्तिशाली एक्ट है और सुरक्षाबलों को सुरक्षा प्रदान करता है। अफस्पा का कभी गलत प्रयोग नहीं हुआ है। पाकिस्तान में अब भी आतंकी ढांचे मौजूद हैं। लांचिंग पैड पर 300 से 400 आतंकी हर समय मौजूद रहते हैं। घुसपैठ रोकने के लिए पुलिस की मदद से संयुक्त टीम गठित की गई है। 2014 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना हट रही है, लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मौजूदा स्थिति को बनाए रखने की जरूरत है। सेना ने सरकार को अपना सुझाव भेज दिया है।
पुंछ जिले के मेंढर में भारतीय सीमा में घुसकर दो जवानों का सर काटने की घटना पर परनायक ने कहा कि घुसपैठ न कर पाने की बौखलाहट में पाक सेना व लश्कर ने घटना को अंजाम दिया था। इसका करारा जबाव दे दिया गया है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com