जम्मू-कश्मीर: बडग़ाम जिले में अपने धार्मिक केंद्र में पढऩे वाली लड़कियों को पाक करने के नाम पर उससे रेप करने वाले मौलवी और उसके साथी को जेल में जमकर टॉर्चर किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोनों को नंगा कर पीटा। जेल में आरोपी मौलवी पर पुलिस के इस टॉर्चर का पता एक विडियो से चला। इस विडियो में मौलवी और उसके सहायक को नंगा किया गया है। एक पुलिसवाला दोनों को धमकियां दे रहा है।
पुलिसवाला मौलवी के सहायक के दोनों कान पकड़कर खींचें। बतां दें कि गुलजार अहमद बट नाम के इस दरवेश पर खानसाहिब के अपने धार्मिक केंद्र में कई लड़कियों से बलात्कार और यौन उत्पीडऩ का आरोप है। गुलजार बट खानसाहिब में एक धार्मिक शिक्षण संस्थान चलाता था। इसमें लड़कियों को शॉट टर्म धार्मिक कोर्स कराए जाते थे। पुलिस के मुताबिक उसके सेंटर में करीब 500 बच्चे हैं। वह लड़कियों को 'शुद्ध' करने के नाम पर उनका यौन शोषण किया करता था। इस काम में उसके कर्मचारी भी साथ देते थे।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com