जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि हमने गठबंधन से बाहर निकलने को लेकर भाजपा को कोई अल्टीमेट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया में आई इस तरह की खबरें निराधार है। पिछले दिनों भाजपा में जो कुछ भी घटनाक्रम चला उसे लेकर निश्चित रूप से हम चिंतित हैं। इन सभी बातों पर शनिवार को होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी।
जदयू अभी भी एनडीए का हिस्सा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा से फिर से अच्छे सम्बन्ध स्थापित हो सकते हैं तो उन्होंने कहा क्यों नहीं? सभी विकल्प खुले हैं। गुरूवार को खबर आई थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दो दिन का वक्त दिया है। यह अल्टीमेट इसलिए दिया गया था क्योंकि
यादव ने कहा कि एनडीए अपने राष्ट्रीय एजेंडे से हट रहा है। जिस नेशनल एजेंडे को लेकर एनडीए अभी तक काम कर रहा था उसे उसी एजेंडे के तहत आगे भी काम करना होगा। कुछ घटनाएं ऎसी हुई है जो एनडीए के नेशनल एजेंडे के सिद्धांतों के खिलाफ है।
हमने पहले ही कह चुके हैं कि नरेन्द्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जाना भाजपा का अंदरूनी मामला है लेकिन गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद उनके नेताओं ने जो बयान दिए उन पर हमें आपत्ति है। ये बयान एनडीए के नेशनल एजेंडे से मेल नहीं खाते। इस बीच माकपा नेता सीताराम येचुरी ने शरद यादव से मुलाकात की। दोनों के बीच ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com