बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से जनता दल (यूनाइटेड) के अलग होने को विश्वासघात बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय बिहार बंद का सुबह से ही प्रभाव दिखने लगा है। बीजेपी इसे विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है। राज्य के विभिन्न इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और बंद को सफल बनाने में लगे हैं।
जहानाबाद जिले में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 और 110 को अवरुद्ध कर दिया जबकि भागलपुर के कहलगांव में सभी चौक-चौराहों को जाम कर दिया गया है। सीवान-छपरा और सीवान-गोपालगंज मार्ग को अवरुद्ध कर बीजेपी कार्यकर्ता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बंद के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है।
इधर, बंद को देखते हुए राजधानी सहित पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पटना के सभी चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com