अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पहले से ही मंहगाई की मार से जूझ रहे लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही गरीब जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार को 10 वर्षो के बाद आज गरीब की याद आ रही है, उसके नियत पर शक होता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘गुजरात में 10 वर्षो से गरीबों को जन वितरण प्रणाली के जरिये दो रुपये किलो गेहूं और तीन रपये किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। क्या यह खाद्य सुरक्षा नहीं है?’’
कल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को चुनाव से पहले कांग्रेस की वोट बैंक की चाल करार देते हुए मोदी ने कहा था कि वे (कांग्रेस) केवल वोटों की चिंता करते हैं और उच्चतम न्यायालय के खाद्यान वितरण पर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com