बीजेपी की उंगली पकड़ कर देश के राजनीति मे स्थान बनाने वाली एक छोटी सी पार्टी "जदयु" अब बीजेपी के लिए ही झंझट बन गयी है। जदयु के नेताओं के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं या यू कहें की उनमे इतना प्रचुर घमंड आ गया है की बीजेपी के बड़े बड़े लोकप्रिय नेताओं का विरोध कर रहे हैं।
आज नरेंद्र मोदी को सांप्रदायिक कहकर बीजेपी की आलोचना करने वाली पार्टी पिछले 17 साल से बीजेपी के साथ बनी हुई थी। और जिन कारणो से वो बीजेपी के नेताओं की आलोचना कर रही है वे सभी घटनाएँ इस दौरान ही हुई है। सबसे बड़ा प्रश्न ये ही है की जदयु को बीजेपी मे अब सांप्रदायिकता नजर आ रही है, तब क्या जदयु अंधी हो ज्ञी थी , या कोई लालच उसके पीछे काम कर रहा था।
कल बिहार के मुख्यमंत्री ने बीजेपी के नेताओं को अपने आवास पर बुलाया तो उप मुख्यमंत्री मोदी एवं प्रदेश संयोजक नंदकिशोर यादव ने जाने से इनकार कर दिया।
नरेन्द्र मोदी के मुद्दे पर किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटने के जदयू के रूख के बाद अब भाजपा-जदयू का करीब 17 वर्ष पुराना गठबंधन टूटना तय हो गया है और इसकी घोषणा रविवार को ही होने की संभावना है।
नरेन्द्र मोदी मुद्दे पर जदयू के अडियल रूख को देखते हुए भाजपा ने भी अपने तेवर कड़े कर लिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे के बावजूद उप मुख्यमंत्री मोदी तथा राजग के प्रदेश संयोजक यादव उनसे बातचीत करने नहीं गए। इससे दोनों दलों के रिश्तों में तनातनी और बढ़ गई। इस बारे में यादव ने पूछे जाने पर कहा कि नरेन्द्र मोदी और गठबंधन के विषय में बातचीत के लिए बुलाया गया था लेकिन दोनों विषय पर निर्णय उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का है और इस पर निर्णय पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व ही ले सकता है। इसलिए दोनों नेता बैठक में नहीं गए।
इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुख्यमंत्री आवास में कई घंटों तक गहन मंथन के बाद भाजपा-जदयू गठबंधन के संबंध में अंतिम फैसला ले लिया गया है। इसी बैठक में रविवार को पार्टी के महत्वपूर्ण नेताऔं की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। जिसमें दोनों नेताओं के लिए गए "अंतिम निर्णय" पर मुहर लगेगी।
बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री आवास में साढ़े बारह बजे दिन में पार्टी के जदयू के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक बुलाई गई है। इसी बैठक में भाजपा-जदयू गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा और इस बारे में शाम तीन बजे संवाददाता सम्मेलन में इसका खुलासा भी हो जाएगा। इस बीच जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन को लेकर निर्णायक स्थिति बन गई है और इस बारे में रविवार को ही फैसला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन में स्थिति बेहद खराब हो गई है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com