कांग्रेस उतराखंड आपदा मे राजनीति करने से बिलकुल भी नहीं नहीं चूक रही है। जहां अन्य नेताओ जैसे की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड मे यह कहकर उतरने की भी अनुमति नहीं मिली की इससे राहत कार्य प्रभावित होंगे वही पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने पूरे सुरक्षा ताम-झाम के साथ उत्तराखंड पहुँच गए।
राहुल गांधी पहले पोढ़ी पहुंचे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, इसके बाद वे सड़क मार्ग से रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गए।
इसी प्रकार उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने सभी को राहत सामाग्री भेजने के लिए माना कर दिया और कहा की सिर्फ केश पैसा भेजें। उत्तराखंड सरकार ने कहा की सड़क मार्ग खराब होने की वजह से राहत सामग्री वहाँ नहीं पहुँच पाएगी। लेकिन कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केश की बजाय राहत सामग्री के ट्रक ही रवाना किए। अब समझ मे यह नहीं आ रहा है की सड़क मार्ग से और लोगों की राहत सामाग्री नहीं पा रही थी तो कांग्रेस की कैसे पहुंचेगी।
इससे पहले सुबह गृह मंत्री शिंदे ने कहा था की वीआईपी को अभी उत्तराखंड नहीं जाना चाहिए। इससे राहत कार्य मे बाधा आएगी। अगर फिर भी कोई वहाँ जाता है तो उसे लेंडिंग की इजाजत नहीं मिलेगी।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com