बांग्लादेश की फास्ट ट्रेक कोर्ट ने आज दस इस्लामिक आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई है। इन पर 2005 मे आत्मघाती बम विस्फोट मे हाथ होना सिद्ध हो गया है। इस आतंकवादी हमले मे 8 लोग मारे गए थे।
ये आतंकवादी "जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश" नामक प्रतिबंधित संघठन मे सक्रिय थे। इस हमले मे मारे गए लोगों मे वकील भी शामिल थे। आठ लोग मारे गए थे और 80 लोग घायल हुए थे।
ये फैंसला उन सभी आतंकवादियों की मौजूदगी मे सुनाया गया। अदालत मे भारी सुरक्षा का इंतजाम था। जिस आत्मघाती आतंकवादी ने ये विस्फोट किया था वो भी इस धमाके मे मारा गया था।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com