प्रधानमंत्री की यात्रा से दो दिन पहले हुए आतंकवादी हमले मे देश के आठ बहादुर जवान शहीद हो गए, तथा चौदह घायल हो गए। यह हमला जम्मू-श्रीनगर-मुजफ्फरबाद हाइवे पर हुआ।
शाम को 04:30 बजे जब सेना का काफिला पंटा चौक से पत्तन की और जा रहा था तब ये हमला हुआ। आतंकवादियों ने बेतहाशा गोलियां और दस्ती बम बरसाए। सेना के दो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री का बयान आया है की "घाटी मे शांति व्यवस्था बनाए रखने वाले सुरक्षा बल इस कायराना हमले से नहीं रुकेंगे"
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com