कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और कृषि मंत्री हरक सिंह रावत को बाढ़-पीड़ित ग्रामीणो के गुस्से का शिकार होना पड़ा। जैसे ही ये दोनों नेता रुद्रप्रयाग हेलिपेड़ पर उतरे ग्रामीणो ने इनके खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की।
ग्रामीण ये जानने की मांग कर रहे थे की क्यूँ राज्य सरकार आपदा-प्रबंधन मे बुरी तरह से फ़ेल हुई है। ग्रामणिनों तक अभी तक राहत नहीं पहुँचने से ग्रामीण बुरी तरह से नाराज थे। रुद्रप्रयाग भी भीषण रूप से प्रभावित इलाकों मे से एक है।
विजय बहुगुणा और उनकी टीम वहाँ से 15 मिनट मे वापस रवाना हो ज्ञी क्यूंकी ग्रामीण उनकी एक भी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com