![]() |
आयरिश प्रधानमंत्री |
लंदन : पिछले वर्ष एक भारतीय दंत चिकित्सक की गर्भपात की वजह से हुई मौत से मचे हंगामें के बाद आइरिश सांसदों ने आज देश के नए अभूतपूर्व कानून के पक्ष में मतदान किया है, जिसमें कुछ सीमित मामलों में गर्भपात की अनुमति दे दी है।
प्रधानमंत्री ऐडा केनी और उनकी गठबंधन सरकार ने गर्भावस्था में जीवन की सुरक्षा के आशय वाला विधेयक पेश किया, जिसमें केवल उन्हीं मामलों में गर्भपात की अनुमति दी गई है, जहां गर्भ की वजह से जननी के जीवन पर खतरा हो या वह आत्मघाती हो।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com