गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा रखने वाले बाबा रामदेव चाहते हैं कि पश्चिमी युपी से उनके पांच ’शिष्यों’ को भाजपा टिकट दे। खासतौर पर रामदेव के करीबी व आर्य समाज से जुड़े स्वामी ओमवेश ने तो बिजनौर से तैयारी भी शुरू कर दी है। वे लोकदल से विधायक रह चुके हैं।
इनके अलावा रामदेव मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत जाट बहुल जिलों में कम से कम पांच सीटें चाहते हैं। हरिद्वार स्थित अपने पतंजलि योगपीठ से बाबा पश्चिमी युपी के जिले खासतौर पर जाट बिरादरी के बीच अपने योग केंद्र व उत्पादों से जुड़े नेटवर्क के जरिये राजनीतिक जनाधार भी बनाने में कामयाब हो चुके हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com