![]() |
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी |
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को हिंदू राष्ट्रवादी कहे जाने की आलोचना को बेवजह बताते हुए शनिवार को कहा कि मोदी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने वालों को माफी मांगनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में यहां कहाकि मोदी के बयान को संदर्भ से अलग करके पेश किया जा रहा है। दरअसल मोदी से माफी मांगने की दलील बेवजह है। माफी मांगने के लिए उन लोगों से कहा जाना चाहिए जो मोदी के बयान को तोड़ मरोड़ रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा मोदी के बयान को देश को तोड़ने वाला करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर लेखी ने कहा कि बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने और इशरत जहां के आतंकवादी होने के बारे में सफाई मांगने वाले सिंह के बयान पर वह टिप्पणी करने की जरूरत नहीं समझती।
मोदी ने एक एजेंसी से साक्षात्कार में कहा था कि वह राष्ट्रवादी है,वह देशभक्त हैं। वह जन्म से हिन्दू हैं। यदि उन्हें हिंदू राष्ट्रवादी कहा जाता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी को राष्ट्रीयता को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री के रहमानखान के इस बयान को देश को धर्म के आधार पर बांटने वाला करार दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ आतंकवाद से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए विशेष कार्य बल गठित किया जाना चाहिए। लेखी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन हर मोर्च पर विफल रही है इसीलिये अब वह बेशर्मी से अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com