एक रेल परियोजना की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ की एक पेट्रोलिंग पार्टी ने बीती रात करीब एक बजे जिले के गूल तहसील के धरम इलाके में परियोजना स्थल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को देखा, जिसकी पहचान शाबिर के रूप में हुई है। बीएसएफ के जवानों ने इलाके में मौजूदगी के बारे में पूछताछ करने के बाद उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद मामला उस समय बिगड़ गया जब एक स्थानीय मदरसे के एक मौलवी ने सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को नापाक करार देते हुए लोगों को उकसाया।
इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। रामबन, रामसू और बनिहाल में लोगों ने हड़ताल कर दी है। सभी दुकानें और व्यौपारिक प्रतिष्ठिान बंद कर दिए गए हैं। उत्तेजित लोगों ने रामबन और बनिहाल में राष्ट्रीय राजमार्ग को भी वाहनों के लिए बंद कर दिया है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com