मिस्र की सेना ने मुर्सी को अपदस्थ किया, हिरासत में लिया। मिस्र के अपदस्थ नेता मोहम्मद मुर्सी को सेना द्वारा अपदस्थ किए जाने के चंद घंटे बाद अधिकारियों ने उन्हें और उनके कुछ महत्वपूर्ण समर्थकों को हिरासत में ले लिया । इस सबके बावजूद मुर्सी ने कहा कि वह देश के वैधानिक नेता हैं।
मीडिया में आज आई खबरों में मुस्लिम ब्रदरहुड के दो वरिष्ठ सदस्यों के हवाले से कहा गया है कि 61 वर्षीय मुर्सी को उनके शीर्ष सहयोगियों के साथ एक सैन्य प्रतिष्ठान में रखा गया है।
मिस्र के वरिष्ठ न्यायविद अदली महमूद मंसूर इस अरब देश के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को हटाए जाने के बाद सेना समर्थित अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में अचानक से चर्चा में आ गए हैं ।
अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में मिस्र की उच्च संवैधानिक अदालत के मुखिया मंसूर के नाम की घोषणा सेना प्रमुख जनरल अब्देल फतह सिसी ने की ।
Source : PTI
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com