चीन के पूर्व मंत्री को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरपयोग के मामले में मृत्युदंड की सजा सुनाई गयी। चीन के पूर्व रेल मंत्री लियू झिजुन को भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरपयोग करने के अपराध में आज मौत की सज़ा सुनाई गई।
पूर्व मंत्री को दो साल बाद मृत्युदंड दिया जाएगा।
सरकारी संवाद समिति शिन्ह्वा ने फैसले का हवाला देते हुए बताया कि बीजिंग नंबर 2 इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने 60 वर्षीय लियू को मौत की सज़ा देने का कठोर फैसला सुनाया।
लियू पर 25 वषरें में एक करोड पांच लाख 30 हज़ार डॉलर की रिश्वत स्वीकार करने का आरोप था।
Source PTI
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com