गुजरात के जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनावों के नतीजे मंगलवार को आ गए हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया है. कांग्रेस को कई परंपरागत सीटें भी गंवानी पड़ीं।
गुजरात में अब तक ग्रामीण मतदाताओं के बीच कांग्रेस की गहरी पैठ मानी जाती थी और मोदी राज में भी आदिवासी और ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक रहता था। मगर इस बार के पंचायत चुनावों में यह मजबूत गढ़ ढह गया है।
प्रदेश में कुल तीन जिला पंचायत हैं। तीनों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। 19 तालुका पंचायतों में से बीजेपी को 12 में जीत हासिल हुई है। कांग्रेस का जिला पंचायत में स्कोर जीरो रहा। जबकि तालुका पंचायत में उसे 7 जगहों पर जीत हासिल हुई। इन नतीजों से किसने क्या हासिल किया। इसे समझने के लिए पिछली बार के नतीजे भी देखने होंगे।
पिछली बार कांग्रेस ने तीन में से दो जिला पंचायतों पर जीत का झंडा फहराया था। जबकि बीजेपी के खाते में एक पंचायत आई थी। तालुका पंचायत की बात करें तो कांग्रेस 19 में से 15 जगह जीती थी। जाहिर है कि शहरी क्षेत्रों में बीजेपी से पिछड़ने के बाद ग्रामीण इलाकों में भी कांग्रेस की भद्द पिटनी शुरू हो गई है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com