श्रीलंकाई नौसेना द्वारा हाल में गिरफ्तार किए गए 49 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया है, वे एक दो दिन में घर पहुंच जाएंगे ।
तमिलनाडु सरकार ने आज यहां बताया कि 24 मछुआरों को कल श्रीलंका की अनुराधापुरम स्थित जेल से रिहा किया गया और 25 अन्य को आज जफना से रिहा किया गया ।
मुख्यमंत्री जयललिता के निर्देश पर राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा मामला श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास के समक्ष उठाए जाने के बाद इन मछुआरों की रिहाई हुई है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com