Facebook Twitter Google RSS

Monday, July 1, 2013

खतरे मे भारत

Yugal     7:44 AM  No comments


केंद्र सरकार सिर्फ सत्ता मे बने रहने के लिए देश की सुरक्षा को खतरे मे डाल रही है। अब वो दिन दूर नहीं जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियां किसी आतंकवादी की पहचान होने के बाद भी उसे सुरक्षित जाने देगी। 
बीजेपी के उभरते हुए नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ केंद्र सरकार अनेकानेक षडयंत्र कर रही है जो की स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी को फँसाने के लिए सरकार आतंकवादियों को भी मासूम बताने पर तुली हुई है। टीवी मीडिया खरीदा जा रहा है जो की आतंकवादियों को मासूम बता रहा है। 
एक समुदाय विशेष के वोटों के लालच मे सरकार ये घिनोना षड्यंत्र कर रही है। नरेंद्र मोदी को फसाने के लिए सरकार अपने ही अधिकारियों को षड्यंत्र मे फंसा रही है। हमे आतंकवादियों से सुरक्षा देने वाले हमारे देश के सुरक्षा अधिकारियों को मोहरा बना रही है। यदि ऐसा ही चला तो वो दिन दूर नहीं जब सुरक्षा एजेंसियां किसी आतंकवादी पर कोई कार्यवाही से कतराएंगी। क्यूंकी जिस जिस ने आतंकवादियों पर कार्यवाही की है सरकार उन पर हत्या के मुकदमे चलाने की कौशिश कर रही है। 
सरकार की इन हरकतों से देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। वोट बेंक के लालच मे हमारा देश वो देश बन गया है जहां आतंकवादियों के सरमायेदार, पक्षधर खुलेआम सामने आ रहे हैं। 

देश के एक पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर कर्नल आर. एस. एन. सिंह ने जयपुर मे सरकार पर देश की खुफिया एजेंसियों को आपस में लड़वाने का आरोप लगाया है। 

सिंह का कहना है कि सरकार देश की खुफिया एजेंसियों को एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। जिस तरह सीबीआई ने इशरत जहां मामले में आईबी के अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया, वह अपने आप में हैरान करने वाला है। सिंह ने कहा कि देश में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है, जिससे देश को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर चला रहा है। हाल ही में श्रीनगर में हुए आतंकवादी हमले और सरबजीत की मौत को उन्होंने इस वॉर का हिस्सा करार दिया।

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब सूबे ने 26/11 को अंजाम तक पहुंचाने वाले हाफिज सईद को 630 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी, जो जगजाहिर है। उन्होंने निशाना साधा कि यह जानते हुए भी हमारे नेताओं ने इसका विरोध करना तो दूर, वे पाक के दौरे करते रहे। सिंह ने आरोप लगाया कि हमारे यहां नेताओं का एक बड़ा हिस्सा किसी वजह से हाफिज सईद से डरता है। इस मौके पर मौजूद सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने भी अपनी बात सामने रखी। कौर ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार को चेतावनी दी है कि पाक की जेलों में बंद सभी भारतीय कैदियों को स्वदेश वापसी से पहले अगर पाक से किसी भी तरह की बातचीत होती है तो वह इसका विरोध करेंगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी। लेकिन वह सरबजीत जैसा हादसा अब और नहीं होने देंगी।

लेकिन सरकार अपनी इन हरकतों से जिन सुरक्षा एजेंसियों के हौंसले तौड़ रही है उससे तो भारत की सुरक्षा खतरे मे नजर आती है। 

,

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.