बेंगलूरू से बनकर आई टे्रन की डेढ़ माह से यार्ड में जांच चल रही थी, अब इसका डिपो के ट्रैक पर राइड टेस्ट (डायनेमिक टेस्ट) शुरू कर दिया गया है। डिपो के करीब 450 मीटर के ट्रैक पर मेट्रो को चलाया गया। ऎसा 15-20 दिन तक किया जाएगा, उसके बाद मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर पर राइड टेस्ट होगा।
जेएमआरसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एन.सी. गोयल सहित अन्य अधिकारियों ने शाम को मानसरोवर डिपो जाकर डायनेमिक टेस्ट देखा। बेंगलूरू स्थित बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट हैड वी.एस. माथुर ने बताया कि डायनेमिक टेस्ट के दौरान मेट्रो को ट्रैक पर चलाकर ब्रेक सिस्टम, स्पीड, कंट्रोलिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सिस्टम एवं अन्य सुरक्षा जांच की जाएगी।
दूसरी ट्रेन भी पहुंची : बीईएमएल से रवाना हुई मेट्रो की दूसरी ट्रेन शुक्रवार शाम मानसरोवर डिपो पहुंची। शनिवार को कोचों को टे्रलर से उतारकर उनका यार्ड टेस्ट शुरू करेंगे।

जेएमआरसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एन.सी. गोयल सहित अन्य अधिकारियों ने शाम को मानसरोवर डिपो जाकर डायनेमिक टेस्ट देखा। बेंगलूरू स्थित बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट हैड वी.एस. माथुर ने बताया कि डायनेमिक टेस्ट के दौरान मेट्रो को ट्रैक पर चलाकर ब्रेक सिस्टम, स्पीड, कंट्रोलिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सिस्टम एवं अन्य सुरक्षा जांच की जाएगी।
दूसरी ट्रेन भी पहुंची : बीईएमएल से रवाना हुई मेट्रो की दूसरी ट्रेन शुक्रवार शाम मानसरोवर डिपो पहुंची। शनिवार को कोचों को टे्रलर से उतारकर उनका यार्ड टेस्ट शुरू करेंगे।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com