Facebook Twitter Google RSS

Sunday, July 14, 2013

41 मेगापिक्सल कैमरे वाला नया नोकिया लुमिया 1020

अनुचर     9:19 AM  No comments

Nokia Lumia 1020


फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने नया स्मार्टफोन लूमिया 1020 पेश किया। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 41 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। कंपनी ने कहा है कि यह फोन किसी भी डिजिटल कैमरे जितनी बेहतर तस्वीर ले सकता है। इस माडल से इमेजिंग में उसकी अग्रणी स्थिति और मजबूत हो सकेगी। 

नोकिया लूमिया 1020 की खुबियां-

1. विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में जेनॉन फ्लैश के साथ नोकिया प्योर व्यू वाला 41 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। नोकिया लूमिया 1020 में 1.2 एमपी का फ्रंट 
कैमरा लगा है और जिससे वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं।

2. इस फोन में फीचर डुअल कैप्चर की सुविधा है। इसकी मदद से एडिटिंग के लिए 38 मेगापिक्सल, सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए 5 मेगापिक्सल की पिक्कर कैप्चर करता है। 
नोकिया लूमिया 1020 का यह फोन अमेरिकी बाजार में 26 जुलाई से उपलब्?ध होगा। इसकी कीमत 299.99 डॉलर "लगभग 18,000 रूपए" है।

3. इसमें क्लियरब्लैक और सुपर-सेंसिटिव टच टेक्नोलॉजी के साथ 1280 इन टू 768 डब्ल्यूएक्सजीए रेजोल्यूशन वाली 4.5 इंच की एमोलेड स्क्रीन है। यह कॉनिंüग गरिला ग्लास 3 से बनी है। इस कारण इसके स्क्रीन को धूप में भी आराम से भी देखा जा सकता है।

4. इस फोन में डुअल-कोर 1.5 गीगाहर्टज `ॉलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर है। इसमें 2जीबी का रैम है। मेमोरी बढ़ाने के लिए इस फोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा 
सकता लेकिन इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

5. इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 2जी नेटवर्क पर 19.1 घंटे और 3जी नेटवर्क पर 13.3 घंटे का बैकअप देती है। इस फोन पर लगातार 63 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। इसमें वायरलेस चाजिंüग की भी सुविधा है। इस फोन का वजन 158 ग्राम है।

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.