Facebook Twitter Google RSS

Monday, July 15, 2013

संघ परिवार का अहसान न भूले मायावती : लक्ष्मीकांत

अनुचर     1:58 PM  No comments

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी


लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के बयान पर भड़के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मायावती का संघ परिवार का अहसान मरते दम तक नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाने की मेहरबानी उसके द्वारा की गई।

रविवार को पत्रकारों से बातचीत में वाजपेयी ने चेतावनी दी कि बसपा प्रमुख में दम है तो केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल व विहिप पर प्रतिबंध लगवा कर दिखाए वरना समर्थन वापस लें। 

केंद्र सरकार बसपा के समर्थन से चल रही है। केवल मुस्लिम वोटों के लिए फर्जी बयानबाजी न कर बसपा देश व समाज के हितों के बारे में भी सोचे।वाजपेयी ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता में माहौल को देख बसपा समेत सभी विरोधी दल बौखलाए हैं।

भाजपा जिस विचारधारा पर राजनैतिक क्षेत्र में कार्य कर रही है, उसीके बल पर आज भाजपा केंद्रीय सत्ता पाने की ओर तेजी से अग्रसर है। भारतीय सांस्कृतिक एवं एतिहासिक विरासत को अक्षुण रखने और एकता व अखंडता बनाने को संघ की विचारधारा का कोई विकल्प नहीं। राष्ट्रवादी संगठन पर प्रतिबंध की माग करके मायावती ने अपनी तुष्टिकरण की मानसिकता का फिर परिचय दिया है। ऐसे अहसान भूलने वालों को प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखा देगी।

, ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.