भाजपा ने आज नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस पर बौरा जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी को लेकर बौरा गयी है यदि ऐसा नहीं होता तो उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाली सरकार, गुजरात की तरफ से आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता की पेशकश संबंधी तथ्यों को ‘सुनियोजित तरीके से छिपाती’ नहीं।
भाजपा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से जातीय रैलियों पर लगी रोक पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब देश की राजनीति में अपरिहार्य हो गए हैं और इसीलिए सभी दल उनका नाम अपनी रैलियों में ले रहे हैं। बीजेपी ने कहा कि संविधान में साफ है कि जाति और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं की जा सकती।
इसके बावजूद कई राजनीतिक दलों ने खासतौर पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने लगातार जाति आधार पर रैलियां कीं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बीजेपी कोर्ट के इस आदेश का पुरजोर स्वागत करती है और मानती है कि इससे राजनीति मे आदर्श स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कोर्ट के आदेश को जाति के आधार पर राजनीति करने वालों के लिए झटका बताया है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com