Facebook Twitter Google RSS

Thursday, July 25, 2013

दम है तो जल्दी चुनाव करा ले UPA: मोदी

Yugal     9:48 AM  No comments

नरेंद्र मोदी
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार को जल्द चुनाव कराने के लिए ललकारा है। अहमदाबाद में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मोदी ने केंद्र सरकार और कांग्रेस की आर्थिक नीतियों पर जमकर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि अगर यूपीए सरकार को अपनी लोकप्रियता का इतना ही गुमान है कि जल्द चुनाव कराने से क्यों घबरा रही है? उन्होंने कहा, अगर हिम्मत है तो यूपीए सरकारजल्द चुनाव करा ले और नतीजा देख ले।

मोदी अपने पूरे भाषण में यूपीए सरकार की आर्थिक नीतियों को कोसते रहे। मोदी ने कहा कि आज ऐसा लगता है कि जैसे रुपये और केंद्र सरकार में नीचे गिरने की होड़ मची हुई है। उन्होंने कहा रुपये की इस हालत के पीछे यूपीए सरकार की गलत आर्थिक नीतियां हैं। मोदी ने कहा कि देश में विदेश से कर्ज लेने की शुरुआत नेहरू ने कर दी थी।


मोदी ने कहा कि आज भारत में निवेशकों का विश्वास कम हुआ है। देश में एफडीआई नहीं आ रहा है। चिदंबरम कहते हैं कि लोग सोना न खरीदें, लेकिन सोचने की बात यह है कि लोग सोना खरीदने के लिए मजबूर क्यों हैं? उन्होंने कहा कि दरअसल आज आर्थिक नीतियां कुछ ऐसी हैं कि लोगों को बस सोने या फिर रीयल इस्टेट में निवेश सुरक्षित लगता है। ब्लैक मनी भी इसमें खप रही है।


अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की जमकर तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि तब अर्थव्यवस्था पटरी पर थी। न्यूक्लियर टेस्ट के बाद लगी पाबंदियों के बाद भी महंगाई काबू में थी। लोगों की बचत आज के मुकाबले कई ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में यूपीए सरकार ने सबकुछ लुटा दिया। यही नहीं आज देश को बड़े आर्थिक संकट में डाल दिया है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान 'पैसे पेड़ पर नहीं उगते' पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि अगर सही नेतृत्व हो तो पैसे पेड़, कारखानों, मिट्टी, पसीने में भी उगाए जा सकते हैं।

देखिये वीडियो 

, ,

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.