Facebook Twitter Google RSS

Wednesday, July 3, 2013

सरकार थाली कटोरी बांटेगी पर नौकरियां नहीं देगी - वसुंधरा राजे

Yugal     5:25 PM  No comments



नीम का थाना खेतडी़ : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी सुराज संकल्प यात्रा आगे-आगे और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पीछे-पीछे। 

हमारी यात्रा से कांग्रेस इतनी डरी हुर्इ है कि हमने नागौर जिले में ये घोषणा की कि हम प्रदेश को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवायेंगे तो कांग्रेस सोनिया गांधी को जायल ले आर्इ और उस पेयजल योजना का शिलान्यास करवा दिया जो हमारी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की थी। 

इसी तरह सुराज संकल्प यात्रा के दौरान ही सूरतगढ़ में जब मैंने प्रदेश में घरेलू बिजली 24 घण्टे देने का जनता से वादा किया तो उसके बाद वहां भी सोनिया गांधी को लाकर सुपर थर्मल क्रिटिकल पावर स्टेशन का शिलान्यास करवा दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सुराज संकल्प यात्रा नहीं निकलती तो साढे चार साल से सोर्इ ये सरकार जागती ही नहीं। 

वसुन्धरा राजे ने कहा कि सरकार अब चुनाव आ गये तो योजनाओं के नाम पर पैसा बांट रही है। सार्इकिल की जगह पैसा, साडी कम्बल की जगह पैसा और टेबलेट की जगह भी पैसा बांटने में लगी हुर्इ है। और अब ये सरकार आंगनबाड़ी में पढ़़ने वाले बच्चों को कुर्ता पायजामा बांटने वाली है। लगता है अब कुछ दिनों बाद सरकार लोगों को थाली कटोरी भी बांटेगी। पर नौजवानों को नौकरियां नहीं देगी।

वसुन्धरा राजे ने कहा कि सीबीआर्इ अपराधियों के लिए नहीं भाजपा नेताओं के लिए है। पहले राजेन्द्र राठौड को जेल भेजा और अब गुलाब जी को जेल में भेजने का षड़यंत्र रचा, अब मुझे भी ये सरकार सीबीआर्इ के माध्यम से जेल भेज सकती है। जनता के हितों की लड़ार्इ लड़ना अगर जुर्म है तो डाल दो हमें जेल में। हम किसी से डरने वाले नहीं है। पूरी भाजपा जनता की लड़ार्इ लड़ रही है, ये किस-किस को जेल में डालेंगे।

वसुन्धरा राजे ने आज सुराज संकल्प यात्रा के दौरान फूल मालाएं नहीं पहनी। उन्होंने साफ कहा कि उत्तराखण्ड में हमारे कर्इ श्रद्धालुओं का निधन हो गया और कर्इ श्रद्धालु अभी भी फंसे हुए है। उनका दुख हमारा हमारा दुख है इसलिये वे यात्रा के इस छठे चरण में पूरे समय फूल मालाएं नहीं पहनेंगी।

उपस्थित जनसमूह 

, ,

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.