देश की सुरक्षा ऐंजसी के बीच जारी खीचतान से निराश देश के पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है कि अब देश को भगवान ही बचा सकता है स्थिति काफी बिगड़ चुकी है।
आरके सिंह के इस बयान से प्रशासनिक और राजनैतिक हलको में खलबली मची हुई है। हालांकि आरके सिंह ने यह बयान 28 जून को अवकाश ग्रहण करने के दो दिन पहले दिया था। लेकिन जब बोध गया में आंतकी हमले की खबर आयी और उसके बाद ऐंजसियों के बीच सुस्ती देखी गयी उससे आके सिंह के बयान को और बल मिल गया है।
आईबी पूरी तौर पर खामोश है यही स्थिति दिल्ली और मुबंई के आंतक विरोधी सेल का है । कोलकाता से जिस आंतकी की गिरफ्तारी की खबर आ रही है, उस मसले पर भी जांच ऐंजसी सावधानी से कदम बढा रही है ऐसा ना हो कि फिर राजनैतिक बवंडर न खड़ा हो जाये । जो व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है उसके पास से विस्फोटक के साथ साथ नकली नोट भी बरामद हुआ है और वो गया से ही कोलकाता पहुंचा है। जानकार बताते है कि आईबी के रिपोर्ट पर ही इसकी गिरफ्तारी हुई है लेकिन आगे की कारवाई पर सब के सब एजेंसियां शांत है। खुफिया ऐंजसी के अधिकारी ने बातचीत के दौरान यहां तक कहा कि आज कल नेता ही अनुसंधान की दिशा भी तय कर रहे हैं। इस स्थिति में कैसे काम होगा अधिकारियो में अब वो ना जब्वा है और ना ही कोई सही काम करके विवाद में पड़ना चाहता है।
दिल्ली और मुबंई के आंतकी निरोधी सेल के अधिकारी सहयोग को तैयार नही है उनका सीधा कहना है कि जब भी बिहार छापामारी करने गये उनकी नौकरी खतरे में पड़ गयी। जांच ऐंजसी पर ऐसे हमला बोला जा रहा है जैसे हम ही लोग आंतकी हैं। अधिकारी की माने तो ऐसी स्थिति में अनुसंधान को आगे बढाने में परेशानी हो सकती है। हालांकि गृह विभाग ने समन्वय बेहतर बनाने के लिए जांच टीम में बिहार कैडर के अधिकारी को ही भेजा है।
आरके सिंह के इस बयान से प्रशासनिक और राजनैतिक हलको में खलबली मची हुई है। हालांकि आरके सिंह ने यह बयान 28 जून को अवकाश ग्रहण करने के दो दिन पहले दिया था। लेकिन जब बोध गया में आंतकी हमले की खबर आयी और उसके बाद ऐंजसियों के बीच सुस्ती देखी गयी उससे आके सिंह के बयान को और बल मिल गया है।
आईबी पूरी तौर पर खामोश है यही स्थिति दिल्ली और मुबंई के आंतक विरोधी सेल का है । कोलकाता से जिस आंतकी की गिरफ्तारी की खबर आ रही है, उस मसले पर भी जांच ऐंजसी सावधानी से कदम बढा रही है ऐसा ना हो कि फिर राजनैतिक बवंडर न खड़ा हो जाये । जो व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है उसके पास से विस्फोटक के साथ साथ नकली नोट भी बरामद हुआ है और वो गया से ही कोलकाता पहुंचा है। जानकार बताते है कि आईबी के रिपोर्ट पर ही इसकी गिरफ्तारी हुई है लेकिन आगे की कारवाई पर सब के सब एजेंसियां शांत है। खुफिया ऐंजसी के अधिकारी ने बातचीत के दौरान यहां तक कहा कि आज कल नेता ही अनुसंधान की दिशा भी तय कर रहे हैं। इस स्थिति में कैसे काम होगा अधिकारियो में अब वो ना जब्वा है और ना ही कोई सही काम करके विवाद में पड़ना चाहता है।
दिल्ली और मुबंई के आंतकी निरोधी सेल के अधिकारी सहयोग को तैयार नही है उनका सीधा कहना है कि जब भी बिहार छापामारी करने गये उनकी नौकरी खतरे में पड़ गयी। जांच ऐंजसी पर ऐसे हमला बोला जा रहा है जैसे हम ही लोग आंतकी हैं। अधिकारी की माने तो ऐसी स्थिति में अनुसंधान को आगे बढाने में परेशानी हो सकती है। हालांकि गृह विभाग ने समन्वय बेहतर बनाने के लिए जांच टीम में बिहार कैडर के अधिकारी को ही भेजा है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com