आज शुरुआती कारोबार रुपये ने अमरीकन डॉलर के मुक़ाबले 61.18 के सर्वाधिक निचले स्तर को छु लिया। रिजर्व बेंक के कई प्रयासों के बावजूद पिछले दो दिनों से रुपये मे भारी गिरावट देखी जा रही है।
गौरतलब है की कल ही वित्त मंत्री चिदम्बरम ने बयान दिया था की रुपये मे गिरावट मात्र अफवाहों की वजह से है।
इस गिरावट को देखते हुए लगता है की जल्द ही पेट्रोल कंपनियाँ भी पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बड़ाने वाली है।
Image Source yespunjab.com
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com