जमात-उद-दावा के मुखिया और 2008 मुंबई हमलो के मास्टर माइंड आतंकी सईद ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की पाकिस्तान को भारत से बिजली नहीं खरीदनी चाहिए। सईद की इस चेतावनी से कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने बिजली मंत्री को भारत की यात्रा पर जाने के निर्देश दिए थे ताकि पाकिस्तान में मौजूद उर्जा संकट से निपटा जा सके।
उसने कहा की भारत पाकिस्तान की नदियों से बिजली बना कर पाकिस्तान को ही बेच रहा है।
सईद वो आतंकी है जिसके सर पर अमरीका ने भी दस मिलियन डॉलर का इनाम रख रखा है। ये आतंकी पाकिस्तान मे आराम से घूमता फिरता है।
"भारत के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं" आतंकवादी सईद ने कहा।
अब देखना ये हैं की पाकिस्तान की हुक्मरान क्या करते हैं। अपनी जान की खेर मनाते हैं की भारत से बिजली खरीद कर पाकिस्तानी ऊर्जा संकट को दूर करते हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com