वह एक इंटरव्यू में मोदी की ओर से दिए गए उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा है कि वह चूंकि जन्मजात हिंदू हैं इसलिए 'हिंदू राष्ट्रवादी' हैं। मोदी ने गांधीनगर स्थित अपने सरकारी आवास में न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'मैं राष्ट्रवादी हूं। मैं देशभक्त हूं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैं जन्मजात हिंदू हूं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लिहाजा, मैं एक हिंदू राष्ट्रवादी हूं। तो हां, आप कह सकते हैं कि मैं हिंदू राष्ट्रवादी हूं क्योंकि मैं एक जन्मजात हिंदू हूं।'
राउत ने कहा कि मोदी का बयान तारीफ के काबिल है, क्योंकि इससे पहले ठाकरे द्वारा स्वयं को गर्व से हिन्दू घोषित करने तक हिन्दू बताना 'अपराध' माना जाता था। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व 'राष्ट्रवाद का एक और नाम है।'
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com