अमेरिकी जासूसी कारनामों को उजागर करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने भारत समेत 20 देशों से शरण मांगी है ।
स्नोडेन के मामले में विकीलीक्स की कानूनी सलाहकार साराह हैरिसन ने स्नोडेन की ओर से इस संबंध में आवेदन किया है । स्नोडेन की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गयी है । आज जारी सूचना में बताया गया है कि इस प्रकार के पहले दो आवेदन इक्वाडोर और आइसलैंड से किए गए हैं ।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com