स्पेन में एक ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 56 लोग मारे गए हैं और 70 जख्मी हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा सेंटियागो दे कोम्पोसतेला शहर के नजदीक हुआ। यह ट्रेन राजधानी मैड्रिड और फेरो शहर के बीच चलती है। इसे स्पेन में अब तक का सबसे भयावह ट्रेन हादसा बताया जा रहा है।
क्षेत्रीय सरकारी ऑफिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह हादसा 2004 में इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा किए गए मैड्रिड ट्रेन बम ब्लास्ट की भयावह यादें ताजा करता है, जिसमें 191 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि मैं यह कन्फर्म कर सकता हूं कि यह दुर्घटना है लेकिन मरने वालों की संख्या के बारे में अभी कुछ भी साफ बताने में असमर्थ हूं। जिस शहर में धमाका हुआ है वह स्पैनिश प्रधानमंत्री मारियानो राजोय का जन्मस्थान है।
एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने एक धमाका सुना और ट्रेन के डिब्बे को पटरी से उतरने के बाद कई मीटर तक घिसटते रहे। स्पेन से मिल रही मीडिया खबरों के मुताबिक ट्रेन में लगभग 250 लोग सवार थे। कुछ लोगों के अब भी पटरी से उतरे डिब्बे में फंसे होने की आशंका है।हादसा गुरुवार को सार्वजनिक छुट्टी की पूर्व संध्या पर हुआ जब बहुत से लोग गर्मी के इस मौसम में छुट्टी बिताने के लिए तटीय इलाकों की तरफ जा रहे थे। लगभग 50 घायलों का इलाज चल रहा है जबकि 35 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री मारियानो राजोय गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। स्थानीय खबरों में कहा गया है कि ये स्पेन में पिछले चार दशक में हुआ सबसे भयानक हादसा है। इस हादसे में ट्रेन के सभी 13 डिब्बे पटरी से उतर गए और चार पूरी तरह पलट गए।
देखिये विडियो
देखिये विडियो
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com