शोधकर्ताओं ने कैंसर का पता लगाने के लिए एक नयी और सस्ती तकनीक विकसित की है। जो की एमआरआई स्केन मे ट्यूमर को हल्का करने के लिए चीनी(Sugar) का उपयोग करती है।
शोधकर्ताओं ने कहा की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के वैज्ञानिक रेडियोधर्मी तकनीकों के लिए एक सुरक्षित और आसान विकल्प प्रदान कर सकेंगे और साथ ही रेडिओलोजिस्ट ट्यूमर को अधिक विस्तृत रूप से देख सकेंगे।
इस प्रक्रिया मे चीनी का इंजेक्शन लगाया जाता है जिससे की रेडियोलोजिस्ट सस्ते एवं सुरक्षित तरीके से ट्यूमर का पता लगा पाते हैं, जबकि अभी ख़र्चीला रेडियोधर्मी इंजेक्शन लगाया जाता है।
Source PTI
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com