
उत्तराखंड में पिछले महीने की 16-17 तारीख को आए जलप्रलय में गुम हो गये लोगों को दोबारा देखने की आस उनके परिजनों के मन में भले ही अब भी जिंदा हो, लेकिन अगर त्रासदी में लापता 5583 लोगों के बारे में आज भी कोई खबर न मिली तो उन्हें मृत मान लिया जायेगा ।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि लापता लोगों को मृत घोषित करने के बाद उनके परिजनों को पूर्वघोषित पांच लाख रूपये की मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी ।
लेकिन सवाल यही है की क्या ये रुपये परिजनो की पीड़ा को हर पाएंगे?
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com