![]() |
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर की जा रही फायरिंग शनिवार रात को भी जारी रही। पाकिस्तान की ओर से मेंढर की चौकियों पर जबरदस्त फायरिंग की गई। हालांकि इसमें किसी भारतीय जवान के घायल होने की कोई खबर नहीं है। भारतीय जवानों ने पाक की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आशंका जताई जा रही है कि यहां पर दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की सीमा से घुसपैठिए अंदर आ सकते हैं और सीमा पर हो रही फायरिंग उन्हीं घुसपैठियों को कवर देने के लिए की जा रही है। पिछले दो महीनों में 28 आतंकियों को मार गिराया है।
16 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कहा है कि भारतीय सेना किसी भी सूरत में पाक की ओर से हो रही घुसपैठ के प्रयास को सफल नहीं होने देगी। इससे पूर्व 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भारतीय सीमा पर तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तानी आईकार्ड मिलने की बात बताई थी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी पाक की ओर से युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के मेंढर में सैन्य और नागरिक इलाकों में फायरिंग की गई थी। इसमें सेना के तीन जवान और दो स्थानीय लोग घायल हो गए थे। इससे पहले गुरुवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने ऑटोमैटिक हथियारों से करगिल सेक्टर में भारतीय चौकियों पर फायरिंग की थी। पाकिस्तानी सेना ने स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 7 बजे पुंछ में मेंढर तहसील के बालाकोट, मंकोट, हमीरपुर और मेंढर सेक्टर की कई अग्रिम चौकियों के साथ सटे रिहायशी क्षेत्रों में जमकर गोलीबारी थी।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com