Facebook Twitter Google RSS

Thursday, August 8, 2013

भगतसिंह और आजाद समेत 11 क्रांतिकारियों के परिजन कोटा में होंगे सम्मानित

अनुचर     8:16 AM  No comments


कोटा. आजादी के स्वर कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त को देश के 11 शहीद क्रांतिकारियों के परिजन कोटा आएंगे। इस दिन शाम 5 बजे महावीर नगर थाना चौराहा से संकल्प मार्च निकाला जाएगा, जिसका समापन तलवंडी चौराहा भगवान परशुराम सर्किल पर होगा। वहां शाम 7 बजे क्रांतिकारियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक विधायक ओम बिरला ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि देश की आजादी के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपना बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा। पिछले सात सालों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रखे जाने वाले 'आजादी के स्वरÓ कार्यक्रम का मकसद आमजन को राष्ट्रीय भावना से जोड़े रखने और युवाओं में देश के प्रति समर्पण का जज्बा जगाना रहा है। इसके तहत 13 अगस्त को रखे गए संकल्प मार्च के समापन पर सम्मानित करने के लिए देश के 24 प्रसिद्ध क्रांतिकारियों के परिवारजनों को न्यौता भेजा गया था।
इनमें से 11 क्रांतिकारियों के परिजनों ने कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दे दी है। अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति का बिगुल बजाने वाले तात्या टोपे के प्रपौत्र सुभाष टोपे और नितिन वर्मा समेत अमर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, जतिन्द्रनाथ दास, अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह, ठाकुर रोशन सिंह, ठाकुर दुर्गा सिंह, महावीर सिंह और विष्णु गणेश पिंगले के परिजन कोटा आ रहे हैं।
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 14 को
आजादी के स्वर कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को श्रीराम रंगमंच पर रात 8 बजे होने वाले कवि सम्मेलन में हाड़ौती के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। बिरला ने बताया कि कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास, हरिओम पंवार, सत्यनारायण सत्तन, जगदीश सोलंकी, मनवीर मधुर और कविता तिवारी देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुति देंगे।

,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.