नई दिल्ली. पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों के शहीद होने की घटना चूक थी या पाकिस्तानी सैनिकों की साजिश, इसकी जांच शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक आर्मी एलओसी पर चूक की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी भी करा सकती है। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तानी सेना के एसएसजी ने हमला किया था। एसएसजी की मूसा कंपनी के जवान भारतीय सीमा में घुसे थे। सूत्रों के मुताबिक हाल में जम्मू दौरे पर गए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह भारतीय सैनिकों की हत्या से काफी नाराज हुए और कमांडरों की बैठक में उनकी गश्त योजनाओं पर नाखुशी जाहिर की। सूत्रों का कहना है कि 25 डिवीजन कमांड के जीओसी, 93 ब्रिगेड के कमांडर और 21 बिहार यूनिट के कमांडिंग अफसर पर गाज गिर सकती है। इस बीच, सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक इस बार ईद के मौके पर दोनों मुल्कों की सेना के बीच मिठाइयां भी नहीं बांटी जाएंगी।
वहीं, न्यूयॉर्क में पीएम मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संभावित मुलाकात पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि अतीत के जख्मों को देखते हुए कोई भी कदम सोच-समझकर उठाना होगा। भारत ने पाकिस्तान की ओर से रिश्तों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया के तहत दोनों देश के प्रधानमंत्री की अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक के दौरान मुलाकात के लिए निवेदन पर फिलहाल अपना ‘जवाब’ रोक लिया है। भारत आने वाले दिनों में द्विपक्षीय रिश्तों को सामान्य करने के लिए पाकिस्तान के संभावित कदम का इंतजार करना चाहता है। उसे उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार 14 अगस्त को आजादी के जश्न के मौके पर शायद कुछ ऐसा बयान दे, जिससे उसके इरादों को आंकने में मदद मिले।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com