रक्षा मंत्री |
पुछ में पांच भारतीय सैनिकों की मौत को लेकर रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने लोकसभा में अपने ताजा बयान में कहा कि यह हमला पाकिस्तानी सेना ने किया था। उनके इस 'भूल सुधार' का बीजेपी नेता सुषाम स्वराज ने स्वागत किया और कहा कि हम इस मामले में कोई राजनीति नहीं कर रहे थे। पूरा सदन सरकार के साथ है।
गौरतलब है कि एंटनी ने मंगलवार को सदन में दिए अपने बयान में सीधे-सीधे पाकिस्तानी सेना का नाम लेने के बजाय कहा था कि हमले में शामिल लोग पाक सेना की वर्दी में थे। बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि हमने खुद पाकिस्तान को बच निकलने का रास्ता दे दिया है। विपक्षी पार्टियों के भारी विरोध के बीच सरकार ने बुधवार को ही संकेत दे दिए थे कि एंटनी 'भूल सुधार' करेंगे।
गुरुवार को रक्षामंत्री ने लोकसभा में कहा है कि सरला पोस्ट पर बिना पाकिस्तानी सेना की मदद के हमला संभव नहीं था और पाकिस्तान सेना की खास टुकड़ी ने इस हमले के लिए मदद पहुंचाई। उन्होंने कहा कि पाक सेना के समर्थन के बिना यह संभव नहीं है, पाकिस्तान हमारे सब्र का इम्तिहान न ले।
संसद में पहले दिए एंटनी के बयान पर विपक्ष का रुख तो हमलावर था ही, कांग्रेस भी इस पर असहज और नाराज नजर आ रही थी। विपक्षी तेवर और सरकार के खिलाफ आम लोगों में नजर आ रहे गुस्से के बीच पार्टी का मानना था कि एंटनी का बयान राष्ट्रीय मूड के खिलाफ गया है। ऐसे में सरकार और पार्टी में शीर्ष स्तर पर नुकसान की भरपाई और डैमेज कंट्रोल के दूसरा बयान देना का रास्ता निकाला गया।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com