पुंछ में पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हमले का सीधा असर अब भारत-पाक बातचीत पर पड़ता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की बातचीत फिलहाल रोक दी गई है।
दरअसल अक्टूबर तक हर महीने भारत और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तरीय बातचीत की जानी थी। यह बातचीत सर क्रीक के जरिये पानी की साझेदारी पर चल रही थी। पाकिस्तान ने अगली बातचीत के लिए तारीखें सुझाई थी, लेकिन सीमा पर बढ़े तनाव के बाद भारत ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उनसे यही लगता है कि मौजूदा हालात में भारत पड़ोसी मुल्क से किसी भी स्तर की बातचीत के लिए तैयार नहीं है। अब बड़ा सवाल यह है कि अगले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भी क्या मनमोहन सिंह पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की मानें तो चौतरफा दबाव के बीच मनमोहन इस मुलाकात को भी टाल सकते हैं।
शरीफ ने भी बुलाई बैठक
इस बीच, इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सीमा पर बढ़े तनाव पर अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। विदेश मंत्रालय के दफ्तर में हुई बैठक में सेना के शीर्ष अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी शामिल हुए।
इस बैठक के बाद दिए बयान में शरीफ ने पुंछ हमले का जिक्र तक नहीं किया। उन्होंने बस इतना कहा कि एलओसी पर युद्धविराम बहाल करने के लिए वह भारत के साथ मिलकर कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के हित में है कि हालात न बिगड़ने दिए जाएं।
शरीफ ने उम्मीद जताई कि अगले महीने मनमोहन सिंह से होने वाली मुलाकात में विश्वास-बहाली और दूसरे मुद्दों पर चर्चा हो पाएगी। लेकिन अब तक के संकेतों से मनमोहन का रुख उनके लिए कड़वा हो सकता है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com