![]() |
जानकारी के मुताबिक माधवनगर में बने ब्लॉक नंबर 10 और 11 धराशायी हुए हैं। एक ब्लॉक में 14 फ्लैट थे। ये ब्लॉक वडोदरा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के बनाए हुए हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची हुई हैं। मौके पर राहत कमिश्नर भी रवाना हुए हैं।
वडोदरा में हुए हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।
मोदी ने लिखा,वडोदरा में दो इमारतों के गिरने की खबर पता चली। राहत और बचाव अभियान शुरू हो चुका है। मेरे सहयोगी मंत्री नितिनभाई मौके पर पहुंच रहे हैं।
Heard about the collapse of 2 buildings in Vadodara. Rescue operations have begun. My minister colleague Nitinbhai is on his way there.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2013
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com