श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में पाक सेना द्वारा किए गए हमले पर पर शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक पाक में घुसकर उनके पचास जवान को नहीं मारा जाएगा तब तक पाक को सीख नहीं मिलेगी। अपने पांच जवानों का बदला पचास पाकिस्तानी सेना को मारकर लिया जाना चाहिए।
वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर पाक अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आता है तो भारतीय सेना भी अपना कंट्रोल खो देगी।
गौरतलब है कि बीती रात पुंछ क्षेत्र के गुंडर में पाक सेना की ओर से हुई फायरिंग में पांच शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गए। इस हमले को लेकर सदन का माहौल भी गर्म हो गया।
मामले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीमा की सुरक्षा करने में बिल्कुल नाकाम रही है। हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
इससे पहले, लोकसभा में सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम साबित हो रही है। सीमा पर पाक के हमले एक पर एक हुए जा रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धड़े बैठी है। उन्होंने केंद्र से सवाल किया है कि अब तक वह चीन और पाक की घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम क्यों नहीं उठा पा रही है। पूरी देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन सरकार हल्के मिजाज से इन मामलों से निपट रही है। उन्होंने पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान के इरादों को नापाक बताया है। उन्होंने सदन में केंद्र को आगाह करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है सरकार को पाक हमलों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि भारत को इन दोनों देशों से बचकर रहना होगा।
भाजपा के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब गोली का जवाब गोली से देना होगा।
नरेंद्र मोदी ने भी केंद्र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया है कि केंद्र एक बार फिर सीमा पर सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम हो गई है।
भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी इस हमले की जमकर निंदा करते हुए कहा कि इस हमले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com