सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार के खिलाफ संघर्षरत फ्री सीरियन आर्मी ने एक फतवा जारी किया है जिसके अनुसार अगर उनके किसी सदस्य ने अपनी दाढी के "जूं" को मारा तो उसे 50 कोड़ों की सजा दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार असद विद्रोहियों को यह फतवा मिला है कि अगर उन्होंने असद सरकार के खिलाफ जारी "जिहाद" के दौरान पाक दाढ़ी में होने वाले जूं को मारा तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। फतवे में कहा गया है कि जिहाद के दौरान पानी की कमी के कारण साफ-सफाई न हो पाने से ही दाढ़ी में जूं हो जाते हैं। जिहाद खुदा का पाक काम है और अगर इस दौरान दाढ़ी में जूं हो तो उसे नहीं मारा जाए क्योंकि ये खुदा को मानने वाले जीव हैं।
फतवा में साथ ही इस आदेश का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने इस आदेश को नहीं माना तो उसे शरिया कानून के अनुसार 50 कोड़ों की सजा दी जाएगी और अलेप्पो की शरिया अदालत में उसके खिलाफ मामला चलाया जाएगा। फतवे में साथ ही जूं के कारण होने वाली खुजली से बचने के उपाय भी बताए गए हैं जिसमें विद्रोहियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी दाढ़ी पर मेहंदी लगाएं जिससे उन्हें कम खुजली लगेगी।
उधर, कुछ लोगों का कहना है कि यह फतवा इस्लाम की उस सीख के खिलाफ है जिसमें साफ -सफाई से रहने की सलाह दी गई है। इस्लाम में मुस्लिमों को कुरान पढ़ने से पहले स्नान करने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार असद विद्रोहियों को यह फतवा मिला है कि अगर उन्होंने असद सरकार के खिलाफ जारी "जिहाद" के दौरान पाक दाढ़ी में होने वाले जूं को मारा तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। फतवे में कहा गया है कि जिहाद के दौरान पानी की कमी के कारण साफ-सफाई न हो पाने से ही दाढ़ी में जूं हो जाते हैं। जिहाद खुदा का पाक काम है और अगर इस दौरान दाढ़ी में जूं हो तो उसे नहीं मारा जाए क्योंकि ये खुदा को मानने वाले जीव हैं।
फतवा में साथ ही इस आदेश का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने इस आदेश को नहीं माना तो उसे शरिया कानून के अनुसार 50 कोड़ों की सजा दी जाएगी और अलेप्पो की शरिया अदालत में उसके खिलाफ मामला चलाया जाएगा। फतवे में साथ ही जूं के कारण होने वाली खुजली से बचने के उपाय भी बताए गए हैं जिसमें विद्रोहियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी दाढ़ी पर मेहंदी लगाएं जिससे उन्हें कम खुजली लगेगी।
उधर, कुछ लोगों का कहना है कि यह फतवा इस्लाम की उस सीख के खिलाफ है जिसमें साफ -सफाई से रहने की सलाह दी गई है। इस्लाम में मुस्लिमों को कुरान पढ़ने से पहले स्नान करने के लिए कहा गया है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com