Facebook Twitter Google RSS

Friday, August 9, 2013

पाक:जनाजे को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला,38 की मौत

अनुचर     10:52 AM  No comments




इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में स्थित क्वेटा शहर में आज एक आत्मघाती हमले में तीन शीर्ष पुलिस अधिकारी सहित 38 लोग मारे गए और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हमला एक दिवंगत पुलिस अधिकारी के जनाजे को निशाना बना कर किया गया. बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के पुलिस लाइंस में यह हमला उस वक्त हुआ, जब प्रांत के शीर्ष पुलिस अधिकारी सहित करीब 300 लोग पुलिस थाना अध्यक्ष मोहीब उल्ला के जनाजे में मौजूद थे. मोहीब की आज सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

नगर पुलिस प्रमुख मीर जुबैर महमूद ने बताया, ‘‘यह एक आत्मघाती हमला है और हमलावर ने खुद को प्रवेश द्वार पर विस्फोट कर उड़ा दिया जहां उसे ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोका था.’’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 38 लोग मारे गए हैं और 50 अन्य घायल हुए हैं जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं. मृतकों में पुलिस उप महानिरीक्षक(ऑपरेशन) फय्याज सुम्बल, पुलिस अधीक्षक अली महार और एक पुलिस उपाधीक्षक शम्स उर रहमान शामिल हैं. बलूचिस्तान के पुलिस प्रमुख मुश्ताक सुखेरा ने बताया कि हमले में 21 पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

महमूद ने बताया, ‘‘यह पुलिस पर एक बड़ा हमला है और आत्मघाती हमले में कम से कम आठ किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किया गया.’’ चिकित्सकों ने बताया कि हमले में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत नाजुक है. इससे पहले दिन के वक्त क्वेटा के अलामू चौक पर अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में पुलिस थाना अध्यक्ष मोहिब की मौत हो गई और उनके चार बच्चे एवं वाहन चालक घायल हो गए. वह अपने बच्चों के साथ बाजार जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रांतीय पुलिस प्रमुख और नगर पुलिस प्रमुख बाल बाल बच गए. पुलिस लाइंस इलाके में भारी सुरक्षा बंदोबस्त होने के बावजूद यह हमला हुआ. घायलों को एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरु किया है. बहरहाल, किसी भी आतंकवादी संगठन ने इन दोनों हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.