जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कड़ी मुठभेड़ की खबर है। गुरुवार रात से दी सुरक्षाबलों और आंतकियं की बीच फायरिंग हो रही है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकवादी को मार गिराया है। ये सभी आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे जो भारत सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे 24 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिक और राज्य पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के गंदरबल जिले के प्रेंग स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक नाजवान जंगल के किनारे स्थित हिस्से को घेर लिया।
घुसपैठ की कोशिश में लगे ये पांचों आतंकी जब चारों ओर से सुरक्षाबलों से घिर गए तो इन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जि सके बाद जबावीकार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया और अंत में कामयाबी हासिल करते हुए सुरक्षीबलों ने पांचों आंतकवादियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट में हालांकि, उनके विदेशी नागरिक होने के संकेत मिले हैं। इस अभियान में किसी भी सुरक्षाकर्मी को कोई क्षति नहीं पहुंची है। गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग के कारण पहले से बहुत दबाव है। बार-बार पाकिस्तान के ओर से सीजफायर का उल्लघंन किया जा रहा है। जहां सीमा पर पाकिस्तान मनमानी कर रही है वहीं सीमा के भीरत आंतकवादी तनाव बढ़ाने की जुगत कर रहे है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com