![]() |
श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 35 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नौसेना ने पाक जलडमरूमध्य में तलाईमन्नार और धनुषकोडी के बीच इन मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी चार नौकाएं जब्त कर ली. श्रीलंकाई नौसैनिकों ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा का उल्लंघन करने के मामले में मछुआरों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि मछुआरों को श्रीलंका के तलाईमन्नार में एक सैन्य शिविर में रखा गया है. गौरतलब है कि श्रीलंकाई नौसेना ने उनके क्षेत्र में मछलियां पकड़ने के आरोप में रामेश्वरम, नागपट्टनम और कराईकल के 106 मछुआरे को काफी समय से जेल में बंद कर रखा है.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com