अमेरिका में टेक्सास के डलास क्षेत्र में एक बंदूकधारी ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और चार अन्य लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एरबी बाउजर को गिरफ्तार किया गया है।
मेसक्वाइट स्कूल की प्रवक्ता लौरा जोबे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाउजर उसके स्कूल मे पढ़ाता था और उसने दस साल बाद मार्च 2010 मे स्कूल छोड़ दिया। वह फुटबाल का कोच भी था। उन्होंने बताया कि उसका रिकॉर्ड अच्छा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे उसकी पृष्ठभूमि के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com