इराक की राजधानी बगदाद और इसके आसपास के बाजारों को निशाना बनाकर किए गए कम से कम आठ कार बम हमलों में 37 लोग मारे गए हैं जबकि कई जख्मी हुए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सबसे जानलेवा हमला सूर्यास्त से ठीक पहले बगदाद के नहरवान के एक बाजार में हुआ।
सुरक्षा एवं मेडिकल अधिकारियों ने बताया कि कुल 31 लोग मारे गए और 120 जख्मी हो गए।
एएफपी के एक संवाददाता के मुताबिक, कर्रादा जिले में हुए कार बम हमले में पांच लोग मारे गए और दर्जनों जख्मी हो गए। बाद में बगदाद के कई हिस्सों में कार बमों में धमाके हुए।
प्रधानमंत्री नूरी-अल-मलिकी ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का इरादा जताया है। (एजेंसी)
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com